यूपी में आज पैदा हुए इस बच्चे का नाम पड़ा कोरोना

गोण्डा,  उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित आश्रय स्थल में ठहरी बिहार प्रांत की रहने वाली महिला ने शुक्रवार को स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया जिसका नामकरण वहां मौजूद लोगो ने मां की सहमति से कर दिया। लॉकडाउन के दौरान जन्मे नवजात को अस्पताल में मौजूद लोग कोरोना नाम से पुकार रहे है।


जिलाधिकारी डा.नितिन बंसल ने यूनीवार्ता को बताया कि शरणालय में ठहरी बिहार प्रांत के औरंगाबाद के दावतपुर गांव की रहने वाली फुलवन्ती देवी (25) को प्रसव पीड़ा शुरु होने पर जिला महिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बच्चे की किलकारी सुनते ही लाकडाउन मे फसें दंपत्ति के मुरझाये चेहरे खिल उठे।


उन्होने बताया कि महिला आठ माह पूर्व ग्राम पंचायत ललईपुर पूरे ललक में मजदूरी के लिए आई थी। कोरोना संकट के कारण वह गांधी इन्टर कालेज के शेल्टर होम में रह रही थी।