ढाका, कोरोना वायरस के कारण इस साल बंगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) का आयोजन नहीं किया जाएगा। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इसकी जानकारी दी।
नजमुल ने रविवार को कहा,“ इस साल बीपीएल का आयोजन नहीं किया जाएगा। स्थिति को देखते हुए हम अगले साल इसे कराने पर कोई फैसला लेंगे। हम कोई मैच मिस नहीं करना चाहते लेकिन सभी चीजें हालात पर निर्भर कराती हैं।”
उन्होंने कहा,“ जब भी बीपीएल की बात होगी तो इसमें विदेशी क्रिकेटर शामिल होंगे। इसके लिए सारी व्यवस्था करनी होगी। लेकिन यह बड़ा टूर्नामेंट है और इसके लिए तैयारियां भी करनी होंगी क्योंकि खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट काफी ज्यादा है। हमें नहीं पता कि हम स्थिति को संभाल पाएंगे या नहीं।”
नजमुल ने कोरोना वायरस के कारण वित्तीय संकट और जैविक सुरक्षा को देखते हुए फ्रेंचाइजी के आधार पर टी-20 टूर्नामेंट की मेजबानी की संभावना से इंकार किया। लेकिन उन्होंने कहा कि वह फ्रेंचाइजी टीमों के साथ इस बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा,“ मुझे नहीं लगता कि टूर्नामेंट का आयोजन करना आसान होगा। मैं आपको बता दूं कि जब बीपीएल आयोजित किया जाएगा तो एक या दो फ्रेंचाइजी को छोड़कर अन्य टीमों के लिए टूर्नामेंट में खेलना आसान नहीं होगा।”