समाज सेवक विराट यादव ने अखिलेश यादव से की मुलाक़ात

लखनऊ,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से समाज सेवक विराट यादव ने मुलाकात की और उन्हें अपने विचार बताए।


अखिलेश यादव जी को उनका समाज के प्रति चिंता और प्यार बहुत पसंद आया । उन्होंने उभरता नेता विराट यादव को आशीर्वाद दिया और गर्ल एजुकेशन को बढ़ावा देने का कहा ।


विराट यादव का कहना है इस मुलाक़ात के बाद उनका हौसला और बढ़ गया और अब वो और बस्तियों की बेटियों को कम्प्यूटर ट्रेनिंग देंगे। “परी हु मैं पढ़ी हु मैं “ अब हर बस्ती में लाने की कोशिश करेंगे ।