महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया




अबु धाबी, कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल मुकाबले में मिली 10 रन से हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया।



चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा, “हमारी पारी के दौरान मध्य के ओवरों में ऐसा वक्त आया था जहां उन्होंने दो या तीन अच्छे ओवर किए थे। उस दौरान अगर हम अपने लगातार दो-तीन विकेट नहीं गंवाते तो बेहतर किया जा सकता था। हमें शुरुआती पांच-छह ओवरों में सावधान रहना चाहिए था।”



उन्होंने कहा, “सैम करेन ने अच्छी गेंदबाजी की। हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार था। मेरे हिसाब से हमारे बल्लेबाजों नें गेंदबाजों को निराश किया। बल्लेबाजों ने आखिरी ओवरों में जरूरी वक्त पर बाउंड्रीज नहीं लगाई। हम अच्छे से फिनिश नहीं कर पाए।”
इस मैच में मिली हार के बाद चेन्नई की छह मैचों में यह चौथी हार है। इसी के साथ ही टीम तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है।