सेना के हवाई हमले में आठ तालिबानी आतंकवादी ढेर






मजार-ए-शरीफ, अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत के चारबोलक जिले में सेना के लड़ाकू विमानों ने तालिबानी आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें कम से कम आठ आतंकवादी मारे गए हैं।



अफगान सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक तालिबानी आतंकवादी जिले के साब्जीकर क्षेत्र में एकत्र होकर सुरक्षा चौकियों पर हमले की योजना बना रहे थे। लेकिन पहले से तैयार सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों पर हवाई हमले कर दिए जिसमें आठ आतंकवादी घटनास्थल पर ही मारे गए और बाकी भाग खड़े हुए। यह हमला शनिवार को हुआ था।



पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी क्षेत्र में तालिबानी आतंकवादियों के ठिकानों पर सेना की ओर से किया गया यह दूसरा हवाई हमला है। इससे पहले शुक्रवार को फारयाब प्रांत के कायसर जिले में तालिबान के ठिकाने पर हुए हमले में दो आतंकवादी मारे गए थे और उसका एक अहम नियंत्रण केन्द्र नष्ट हो गया था।