मध्यप्रदेश में 2323 कोरोना के नये मामले, संख्या हुई 93 हजार के पार






भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2323 नये मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 93053 पहुंच गयी है।



राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 20259 सेम्पलों की जांच रिपोट में 2323 नए संक्रमित मरीज मिले है। इसके बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 93053 पहुंच गयी है। आज राज्य भर से 1902 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर घर गये। इस महामारी से अब तक 69613 मरीज संक्रमण को मात देकर घर जा चुके हैं। वहीं वर्तमान में 21620 मरीज हैं और इनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है। आज भी 29 लोगों मौत हो गयी, अब तक इस महामारी से 1820 लोगों की मौत हो चुकी है।



प्रदेश के इंदौर में आज भी अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक 386 नए मरीज मिले, जिसके बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17547 तक पहुंच गयी। इसमें से 11782 मरीज स्वस्थ हो चुके है और अभी भी 5298 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। यहां इस बीमारी से अब तक 467 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर राजधानी भोपाल में आज 215 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इन्हें मिलाकर अब संक्रमितों की तादात 13646 पहुंच गयी। इसमें से अब तक 11574 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर जा चुके है। वहीं वर्तमान में 1738 मरीजों का उपचार चल रहा है। इस बीमारी से अब तक 334 लोगों की जान जा चुकी है।



इसके साथ ही ग्वालियर में 204 नये मरीज मिले। ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8029 हो गई। इनमें से 5792 लोग ठीक हो चुके है तथा वर्तमान में 2148 मरीजों का उपचार चल रहा है। जबलपुर में 202 नये कोरोना मरीज मिले। अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6643 हो गई। हालाकि इनमें से 5294 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं 1135 मरीजों का उपचार जारी है।



इसके अलावा खरगोन में 84, धार में 24, नरसिंहपुर में 98, बैतूल में 57, रीवा 49, शहडोल में 83, होशंगाबाद में 40, सतना में 39, कटनी में 59, अनूपपुर में 42, गुना में 33, नीमच में 35 लोग कोरोना संक्रमित मिले। राज्य के शेष जिलों में भी दो से 25 के बीच नये मामले सामाने आये है।