इंडोनेशिया में कोरोना के 2,775 नये मामले, 88 और संक्रमितों की मौत






जकार्ता, इंडोनेशिया में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2,775 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 177,571 हो गई है।



इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। देश में 88 और संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7,505 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इंडोनेशिया में 2,098 और संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद अब तक स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या 128,057 हो गई है।



इंडोनशिया के सभी 34 प्रांतों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है। विशेष रूप से जकार्ता में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 901 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद ईस्ट जावा में 350, वेस्ट जावा में 215, सेंट्रल जावा में 200 और बाली में 160 मामले सामने आये हैं।
जाम्बी और बंग्का बेलीतुंग प्रांतों में इस दौरान कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।