होशियारपुर में कोरोना से 4 की मौत


 






होशियारपुर, पंजाब के होशियारपुर जिले में आज कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई।



स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ जिले में महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। इसके अलावा आज जिले में कोविड-19 के 52 नये मामले सामने आये, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1590 हो गई।



सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह ने बताया कि तलवंडी के एक 73 वर्षीय बुजुर्ग और कुकनाते गांव की एक 70 वर्षीय महिला की जालंधर के एम एच अस्पताल में मौत हो गई। इसके अलावा स्थानीय न्यू गुरू नानक नगर के एक 73 वर्षीय व्यक्ति की लुधियाना के एक निजी अस्पताल में औैर भुंगा ब्लाॅक के मछियां गांव की एक 45 वर्षीय महिला की अमृतसर के गुरू नानक मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।