हाथियों के झुंड ने युवक को कुचल कर मार डाला


 






रांची, झारखंड में रांची जिले के मुरी थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड ने एक युवक को कुचल कर मार डाला।



पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के साहेदा गांव में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक युवक को कुचल कर मार डाला। घटना की जानकारी होने के बावजूद कोई ग्रामीण हाथियों के डर से बाहर नहीं निकला।



ग्रामीणों ने मामले की सूचना मंगलवार की सुबह वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।