दिल्ली-अहमदाबाद दूसरी बुलेट ट्रेन परियोजना शुरू






नयी दिल्ली, राष्ट्रीय हाईस्पीड रेलवे निगम लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने दिल्ली से अहमदाबाद तक 886 किलोमीटर लंबे देश की दूसरी बुलेट ट्रेन परियोजना की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिए आंकड़े एकत्र करने के लिए आज निविदाएं जारी कर दीं।



एनएचएसआरसीएल की प्रवक्ता सुषमा गौड़ ने आज यहां यह जानकारी दी। दिल्ली से जयपुर और उदयपुर के रास्ते अहमदाबाद तक के इस कॉरीडोर के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के वास्ते तीन अलग अलग क्षेत्रों के लिए आंकड़े जुटाने के लिए एजेंसियों के चयन के लिए निविदाएं भरने की अंतिम तिथि 21 सिंतबर से लेकर 28 सितंबर तक है।



सूत्रों के अनुसार परियोजना के लिए मार्ग के निर्धारण, पुलों, आरओबी, अंडरपास, एक्सप्रेस-वे क्रॉसिंग आदि, यातायात एवं आय का अनुमान के बारे में आंकड़े एकत्र किये जाने के बाद परियोजना की लागत निर्धारित हो सकेगी और उसके बाद ही वित्तपोषण एवं व्यवहार्यता आदि तय किया जाएगा।



मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेललाइन के बाद यह देश की दूसरी हाईस्पीड परियोजना होगी। एनएचएसआरसीएल को सात हाईस्पीड परियोजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गयी है जिनमें दिल्ली से वाराणसी (865किमी), मुंबई से नागपुर (753 किमी), दिल्ली से अहमदाबाद (886 किमी), चेन्नई से मैसुरु (435 किमी), दिल्ली से अमृतसर (459 किमी), मुंबई से हैदराबाद (711 किमी) और वाराणसी से हावड़ा (760 किमी) की लाइनें शामिल हैं।