बॉलीवुड का ये चर्चित युवा स्टार अभिनेता भी कोरोना वायरस की चपेट में?




मुंबई , बॉलीवुड का एक और चर्चित युवा स्टार अभिनेता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है ?



बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अर्जुन ने रविवार को सोशल मीडिया पर स्वयं यह जानकारी दी।
अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड पोस्ट में कहा, “ सभी को यह जानकारी देना मेरा फर्ज है। मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैं ठीक हूं और मुझमें इसके कोई लक्षण नहीं हैं।”
उन्होंने कहा, “ डॉक्टरों की सलाह पर मैंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है और अब मैं होम क्वारंटीन में रहूंगा। मैं आप सबके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मैं आने वाले दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी अपडेट करता रहूंगा। यह असाधारण और अभूतपूर्व दौर है और मुझे पूरा विश्वास है कि समूचा मानव जगत इससे जरूर बाहर निकल आयेगा। ”