मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच जारी वाकयुद्ध रविवार को तब और बढ़ गया जब अभिनेत्री ने शिवसेना नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि वह पूरे महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
कंगना ने एक वीडियो संदेश में कहा,“संजय राउत (शिव सेना सांसद) जी, अगर मैं मुंबई पुलिस की आलोचना करती हूं या अगर मैं आपकी आलोचना करती हूं, तो आप यह नहीं कह सकते कि मैं महाराष्ट्र का अपमान कर रही हूं। आप महाराष्ट्र नहीं हैं।”
कंगना ने वीडियो में कहा,'मिस्टर राउत, आपने मुझे 'हरामखोर लडकी' कहा था। आप जानते हैं कि देश में हर दिन कितनी लड़कियों के साथ बलात्कार होता है, उनमें से कितनी को यातनाएं दी जाती हैं और मार दी जाती हैं - कभी-कभी उनके अपने पतियों द्वारा, और आप जानते हैं कि इस सब के लिए कौन जिम्मेदार है ? यह वह मानसिकता है जिसे आपने बहुत बेशर्मी से पूरे देश के सामने प्रदर्शित किया है। इस देश की बेटियाँ आपको कभी माफ नहीं करेंगी।”