युवक की हैवानियत,छोटे भाई की पत्नी की हत्या






खूंटी, झारखंड में खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर दी है।



पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि बूंडू ममाईल गांव निवासी बेनेदिक सोयमुरूम का बड़ा भाई सुलेमान सोयमुरूम अक्सर शराब पीकर घर पर आता था। नशे की हालत में सुलेमान शनिवार की रात घर पहुंचा और बेनेदिक की पत्नी सलमुनी सोयमुरूम से किसी बात पर उलझ गया।



सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सुलेमान ने सलमुनी (30) पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान बीच बचाव में आया बेनेदिक भी घायल हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को मधुटोली इलाके से गिरफ्तार कर लिया।