यूपी: फसल की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियारों से गला काटकर हत्या




हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई में अपने खेत पर आवारा जानवरों से फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की धारदार हथियारों से गला रेतकर हत्या कर दी।



पुलिस सूत्रों शनिवार को यहां बताया कि हरदोई के सांडी थाना इलाके के अंटवा गांव निवासी किसान कैलाश कुशवाहा(35) शुक्रवार रात खेतों की रखवाली कर रहा था। इस रात में बदमाशों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह उसी के खेत में उसका शव बरामद हुआ है।



कैलाश कुशवाहा की हत्या धारदार हथियारों से गला काटकर की गई है। परिवारवालों के मुताबिक कैलाश कल रात अपने खेत पर जानवरों से फसल रखवाली के लिए खेत पर गया था। सुबह जब वापस नहीं लौटा तब परिवार के लोग खेत पर पहुंचे और उन्होंने खेत में ही कैलाश का रक्तरंजित शव पड़ा देखा।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने किसान की हत्या को लेकर घटनास्थल से सबूत जुटाने की कोशिश की है। परिवारवालों के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी ऐसे में पुलिस फिलहाल हत्याकांड की वजह और हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।