यूपी में हुआ भीषण सड़क हादसा,हुई कई लोगों की मौत




कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को पिकअप और सवारियों से भरे ऑटो की टक्‍कर में चालक समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक बच्‍ची समेत सात लोग गम्‍भीर रूप से घायल हो गये।



पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह पिकअप लेकर 30 वर्षीय चालक तेज रफ्तार में पडरौना से खड्डा जा रहा था। इस बीच सवारियां लेकर आ रहा ऑटो, लीलाधर छपरा के पास अचानक सामने से आकर पिकअप से टकरा गया। आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखचे उड़ गए। सवारियां सड़क से लेकर किनारों तक गिर कर घायल हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दूसरी गाड़ी मंगा कर जिला अस्पताल भेजवाया।



इस हादसे में पिकअप के 30 वर्षीय चालक, ऑटो सवार आलिम (55) तथा दीनानाथ (33) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि ऑटो में कुल 12 लोग सवार थे। हादसे में मरे पिकअप चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पिकअप पर बिहार का नंबर है। चालक की जेब में किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं मिला।