यूपी में देशद्रोह में गिरफ्तार हीर खान ने खोले कई अहम राज






प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार सना उर्फ हीर खान ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों के सामने कुछ राज उगले हैं।



पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि यू ट्यूब पर भडकाऊ वीडियो अपलोड करने के मामले में खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के नुरूल्ला रोड निवासी सना उर्फ हीर को बुधवार की शाम गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद इसे नैनी सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया था। पांच दिनों की कस्टडी रिमांड मिलने के बाद शनिवार की शाम खुल्दाबाद पुलिस ने नैनी सेन्ट्रल जेल पहुंचकर उसे थाने लाकर पूछताछ की।



उन्होने बताया कि उसने पूछताछ करने वाले अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश किया लेकिन सख्ती करने पर पाकिस्तान, हैदराबाद और दिल्ली जैसे शहरों में रहने वाले जिनके संपर्क में रही उनके बारे में जानकारी दी है। हैदराबाद के दो युवक उसके पास वीडियो भेजते थे। हिन्दू देवी- देवताओं समेत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आदि के आपत्तिजनक वीडियों बनाकर यू ट्यूब पर अपलोड करने को कहते थे। अभी चार दिनों तक उससे पूछताछ होगी।



गौरतलब है कि जेल भेजे जाने से पहले अधिकारियों द्वारा पूछताछ में इसने स्वीकार किया कि वह साउदी अरब, हैदराबाद, कानपुर, दिल्ली निवासी कुछ युवकों तथा अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र के संपर्क में थी। उसका एक रिश्तेदार जमात-ए-इस्लाम-ए-हिंद से जुडा है और इसी का बेटा स्टूडेंट इस्लामिक आर्गनाइजेशन का सदस्य है। इन दोनो के साथ हीर भी मंसूर अली पार्क में सीएए और एनआरसी विरोधी प्रदर्शन में शामिल होकर भाषण दिया था।