यूपी मे जनता के शिकायती पत्रों के त्वरित निस्तारण में ये जिला पहले स्थान पर ?




लखनऊ, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनमानस की शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये जनसुनवाई पोर्टल का संचालन किया जाता है। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिला को जनसुनवाई पोर्टल की समीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है।



पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनमानस की शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये जनसुनवाई पोर्टल का संचालन किया जाता है। प्राप्त उच्च स्तर एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 श्रीपति मिश्र द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये प्रभारी आईजीआरएस एवं पुलिसकर्मियों द्वारा संबन्धित को प्रेषित किया जाता रहा है।



प्रवक्ता ने बताया पुलिस अधीक्षक डा.मिश्र के निर्देशन जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिये अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर आईजीआरएस प्रभारी एवं कर्मचारीगणों को समीक्षा करते हुए उन्हें उचित दिशा निर्देश दिया जाता रहा है। इसी क्रम में माह जुलाई में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त एवं अपलोड शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये देवरिया जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।