यूपी : बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई, एक करोड़ की शराब बरामद




देवरिया, उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 53 बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रूपये की अवैध शराब बरामद की।



पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया जिले की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 53 व्यक्तियों के विरूद्ध गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की। इसी के साथ चोरी की 19 मोटरसाईकिलें और छह लग्जरी वाहन बरामद किए, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ है। इस सिलसिले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।



उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने एक करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने के अतिरिक्त अपमिश्रित शराब बनाने वाली फेैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। इसके अलावा सात टाॅप-10 एवं 25-25 हजार रूपये के पांच इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। चोरी की पांच घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए एक लाख 79 हजार की नकदी, तीन लाख के जेवरात, 26 मोबाईल फोन बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।



प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में 16 बदमाशों को गिरफ्तार कर 16 असलहे, 26 कारतूस बरामद किए गये।