ये राज्य कोरोना वायरस से होने वाली मौतों पर नियंत्रण रखने में कामयाब



नयी दिल्ली, देश में कोरोना का कहर चरम पर है किंतु इसके बीच सुकून की बात यह है कि आक्रामक जांच, व्यापक निगरानी और वायरस से संपर्क में आने वाले की जल्दी पहचान करने के साथ ही समय से उपचार पर जोर देकर कई राज्य रिकवरी दर बेहतर रखने और वायरस से होने वाली मौतों पर लगभग नियंत्रण रखने में कामयाब रहे हैं।



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को रिकवरी के पहले दस राज्यों में दिल्ली नब्बे प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है। असम वायरस से हुई मौतों की दर के मामले में पहले स्थान पर है जो कुल मरीजों का मात्र 0.27 प्रतिशत है। रिकवरी के लिहाज से तमिलनाडु 85 और बिहार 83.80 प्रतिशत के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। बिहार 0.42 प्रतिशत से मृत्यु दर में भी तीसरे नंबर पर है।



केरल 0.39 प्रतिशत से वायरस मृत्यु मामले में दूसरे स्थान पर है। रिकवरी वाले पहले दस राज्यों में दादर नगर हवेली-दमन एवं दीव (82.60),हरियाणा (82.10), गुजरात (80.20), राजस्थान (79.30 ) असम (79.10) पश्चिम बंगाल (79.10) और गोवा 77.20 प्रतिशत शामिल हैं। वायरस से कम मृत्यु दर वाले पहले दस राज्यों में ओडिशा ( 0.51), तेलंगाना ( 0.70), त्रिपुरा ( 0.87) आंध्र प्रदेश (0.93),छत्तीसगढ़ ( 0.95), गोवा (1.08) और झारखंड 1.09 प्रतिशत शामिल हैं।



देश में आज रिकार्ड 75760 नये मामलों से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 33 लाख 10 हजार 235 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में 1023 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 60472 हो गयी है।