वैशाली में सड़क दुर्घटना में दो भाई की मौत, मां घायल


 






हाजीपुर, बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में दो भाई की मौत हो गयी तथा उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी।



पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जा रहे थे तभी मिल्की चौक के समीप हाजीपुर-महुआ रोड पर ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो भाई की मौत हो गयी जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।



सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान पटना सिटी निवासी गणेश कुमार (18) और उसके भाई प्रियर्शू कुमार (04) के रूप में की गयी है। दुर्घटना में घायल प्रियंका देवी को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।