वाराणसी में 93,030 कोरोना जांच परिणाम, 7,114 संक्रमित


 





वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी रहा। जिले में 149 और के उसकी चपेट में आने से उनका आंकड़ा बढ़कर 7,114 हो गया।



आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त 2,242 जांच परिणामों में 149 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही वैश्विक महामारी के शिकार लोगों की संख्या 7,114 हो गई। इनमें से 5481 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 1,504 का इलाज चल रहा है।



उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 की जांच के लिए कुल 1,03,682 नमूने लिये गये, जिनमें से 93,030 के परिणाम आ चुके हैं तथा 10,652 के परिणाम आने आने अभी बाकी हैं। प्राप्त परिणामों में 85,916 ‘निगेटिव’ जबकि 7,114 के ‘पॉजिटिव’ पाये गये। सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस ने अब तक 129 लोगों की जानें ली हैं।