उड़ान योजना के तहत 78 नये मार्गों को मिली मंजूरी






नयी दिल्ली, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान योजना के चौथे चरण के तहत आज 78 नये वायुमार्गों को मंजूरी प्रदान की है।



मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी कि नये मार्गों पर विमान सेवा शुरु होने से पूर्वोत्तर, पहाड़ी इलाकों तथा द्वीपीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे पूर्वोत्तर राज्यों में गुवाहाटी से तेजु, रूपसी, तेजपुर, पस्सीघाट, मिसा और शिलांग की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। अब लोग हिसार से चंडीगढ़, देहरादून और धर्मशाला के लिए उड़ान भर सकेंगे।



उड़ान योजना के पहले तीन चरणों में मंजूरी प्राप्त कुल 688 मार्गों में से 274 पर विमान सेवा शुरु हो चुकी है। चौथे चरण में 78 नये मार्गों को मंजूरी मिलने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा उडान योजना के तहत अनुमति प्राप्त वायुमार्गों की संख्या बढ़कर 766 हो गयी है।



अब तक जिन वायुमार्गों को मंजूरी प्राप्त हुई है, उनमें से 29 वायुमार्गों पर पहले से उड़ान सेवा उपलब्ध है जबकि आठ में पहले से उड़ान सेवा उपलब्ध नहीं थी। इसमें दो हेलिपोर्ट और एक वाटरड्रम भी शामिल हैं। इनके अलावा दो ऐसे हवाईअड्डे भी इनमें शामिल हैं, जहां से बहुत कम उड़ानें मिलती हैं।