उबर ने भारत में लॉन्च की ऑटो रेंटल सेवा, जानिए क्या हैं इसके फायदे





नयी दिल्ली, ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ऊबर ने दिल्ली एनसीआर में ‘ऑटो रेंटल’ सेवा लॉन्च करने की घोषणा की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ऑटो रेंटल शुरू करने वाली वह देश की पहली राईडशेयरिंग कंपनी बन गयी है। इस सेवा द्वारा राईडर ऑटो एवं उसके ड्राईवर को कई घंटों तक बुक कर सकेंगे और वे अपने सफर में अनेक स्थानों पर रुक भी सकेंगे। यह सेवा दिल्ली-एनसीआर में शुरू हो चुकी है तथा देश के 5 अन्य शहरों, बेंगलुरु , मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में भी उपलब्ध है।

इस सेवा द्वारा राईडर एक घंटे/दस किलोमीटर के लिए 149 रुपये के किफायती शुल्क के साथ अपने हर घंटे का ज्यादा अच्छा उपयोग कर सकेंगे। वे प्रतिघंटे के अलग अलग पैकेज चुन सकते हैं तथा अधिकतम 8 घंटे के लिए ट्रिप बुक कर सकते हैं।