सोनभद्र में एक डॉक्टर समेत 47 और कोरोना पॉजिटिव मिले,संख्या हुई 1594


 






सोनभद्र, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोमवार को एक डाक्टर समेत 47 और कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1594 हो गई है।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एस के उपाध्याय ने बताया की आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 47 और कोरोना संक्रमित मिले,इनमें जिला अस्पताल में तैनात डाक्टर और एक स्वास्थकर्मी समेत 47 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। राबर्ट्सगंज से 06 , एनटीपीसी परिसर के 10,अनपरा क्षेत्र से तीन,ओबरा क्षेत्र से 22 ,और रेणुकूट स्थित ग्रासीम कम्पनी के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित है।



उन्होंने बताया 1594 संक्रमितों में से अभी तक 1255 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 17 की मृत्यु हो गई है। जिले में 322 कोरोना एक्टिव हैं, जिसमें से 134 लोग होम आइसोलेशन में हैं।