सीआरपीएफ निरीक्षक ने खुद को गोली मारी




 



श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक निरीक्षक ने खुद को गोली मार ली जिससे वह घायल हो गये।



आधिकारिक सूत्रों बुधवार को बताया कि अपनी सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मारने वाले अधिकारी की पहचान सीआरपीएफ निरीक्षक एम दामोदर के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।



सूत्रों ने बताया कि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि श्री दामोदर ने यह कदम क्यों उठाया। इस संंबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।