राजस्थान में कोरोना के 686 मामले सामने आये, 13 संक्रमितों की मौत


 





जयपुर, राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमण 686 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59 हजार 378 हो गयी जबकि 13 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 859 हो गया।



चिकित्सा विभाग के अनुसार सर्वाधिक 80 मामले अलवर जिले में आये हैं जबकि जोधपुर में 56, बीकानेर 70, उदयपुर में 20, नागौर में 20, सीकर में 30, राजसमंद में 60, झालावाड़ में 51, अजमेर में 39, जालोर में 17, जैसलमेर में 14, धौलपुर में 50, सिरोही में 20, भीलवाड़ा में 36, टोंक में 16, चुरु में 10, भरतपुर में 36 और कोटा में 61 संक्रमित मिले हैं।



चिकित्सा विभाग मुताबिक कुल 59 हजार 378 संक्रमितों में 14 हजार 462 एक्टिव मामले हैं।