सपा सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री का किया घेराव


 






लखनऊ, उततर प्रदेश विधानमंडल के आज से शुरू हुये मानसून सत्र में समाजवादी पार्टी के विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों ने प्रांगण में लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने सरकार विरोधी नारे लगाये और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का घेराव किया ।



सपा के सदस्यों के हाथ में तख्तियां थी जिस पर सरकार विरोधी नारे लिखे थे । जिस पर लिखा था कि सरकार कोरोना का प्रसार रोकने में पूरी तरह विफल रही है ।उन्होंनें राज्य सरकार के इस्तीफे की भी मांग की ।



इसीबीच स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह आ गये और उन्हें सपा सदस्यों ने कुछ देर के लिये रोक लिया और उनका घेराव किया ।