सारण में एक युवक का शव बरामद


 





छपरा, बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को एक युवक का शव बरामद किया।



पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शिशु संघ विद्यालय के समीप सड़क किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है। मृतक की पहचान जहांगीरपुर गांव निवासी देव कुमार राय (22) के रूप में की गयी है। मौके से मृतक युवक की मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है।



सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।