रिश्वत मांगने के आरोप में दारोगा निलंबित


 






बेगूसराय, बिहार में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना के दारोगा को रिश्वत मांगने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।



पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि बछवाड़ा थाना में पदस्थापित दारोगा अरुण सिन्हा का शराब माफिया को शराब कारोबार मामले में बचाने के बदले एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का ऑडियो क्लिप वायरल हो गया था।



सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने दारोगा अरुण सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।