पुलिस ने दो ट्रक से 37 मवेशी किया बरामद




कोडरमा, झारखंड में कोडरमा जिले के चंदवरा थाना क्षेत्र में गुरूवार को पुलिस ने दो ट्रक से 37 मवेशी बरामद किया है।



पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर चंदवारा पुलिस ने थाने के समीप बने चेक नाका से गुरुवार तड़के दो ट्रक से 37 भैंस को जब्त किया है। वाहनों से भैंस के आठ बच्चे भी बरामद किए गए हैं, वहीं करीब दस मवेशियों की दबने से मौत हो गई।



चंदवारा थाने के सब इंस्पेक्टर (एसआई) आनंद कुमार ने यहां बताया कि गाइडलाइन के मुताबिक व्यापारियों को इस प्रकार के ट्रकों में अधिकतम चार मवेशियों को ले जाने की अनुमति है। पकड़े गए वाहनों में चालक, खलासी समेत छह व्यापारी सवार थे, जो बिहार के हाजीपुर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले हैं। व्यापारियों ने पशुओं की खरीदारी संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं।



जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पकड़े गए लोगों पर ओवरलोडिंग की वजह से पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इस सिलसिले में दस लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।



वहीं, दूसरी तरफ कोडरमा गोशाला समिति में गुरुवार की सुबह चंदवारा पुलिस जब्त किए गए मवेशियों को लेकर गौशाला पहुंचे। जहां समिति ने जगह की कमी का हवाला देते हुए मवेशियों को रखने से इंकार कर दिया। करीब दो घंटे तक वरीय अधिकारियों एवं गौशाला समिति के पदाधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद मवेशियों को कोडरमा गौशाला में उतारा गया।