प्रयागराज में तेजी से फैल रहा कोरोना, इतने नये मरीज मिले?




प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को 214 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में कोविड महामारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 4484 तक पहुंच गयी है।



मुख्य चिकित्साधीक्षक डा जी एस वाजपेयी ने बताया कि जिले में कुल 4484 मरीजों में से 2045 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। मंगलवार को दो और संक्रमण से मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 80 हो गयी है।



डा वाजपेयी ने बताया कि 1714 मरीजों का शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होने बताया कि मंगलवार को 1371 सम्भावित संक्रमित व्यक्तियों का सैम्पल लिया गया है जबकि 1332 लिए गये सैम्पल में 1118 लोगों की रिपोर्ट में निगेटिव पुष्टि की गयी है।



गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान लगातार कोरोना मरीजों की संख्या 175 के ऊपर ही रही। सोमवार को 236, रविवार को 233, शनिवार को 178, शुक्रवार को 226, गुरूवार को 180 और बुधवार को 198 कोरोना संक्रमित मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।