प्रयागराज में नही रूक रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, संख्या हुई 5835




प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 220 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में कोवड़-19 से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 5835 तक पहुंच गयी है।



मुख्य चिकित्साधीक्षक डा़ जी एस वाजपेयी ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 220 नये संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित 5835 मरीजों में से अभी तक 2622 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वरूपरानी नेहरू(एसआरएन) कोविड अस्पताल में कोरोना से संक्रमित से दो और मरीजो की आज मृत्यु होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 99 हो गयी है।



उन्होंने बताया कि 1417 (होम आइसोलेशन) जबकि 1697 एक्टिव मरीजों का उपचार नगर के विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1796 सम्भावित लोगों के सैम्पल लिए गए हैं जबकि 1205 व्यक्तियों में से 985 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।