पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या


 






कांकेर , छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने आज एक पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी।



पुलिस अधीक्षक एम.ऐ अहरे ने बताया कि पूर्व सरपंच लच्छूराम उसेंडी जो आज नवाखानी बनाने बड़गांव गया था लौटते वक्त बड़गांव के समीप जंगल में नक्सलियों ने गोली मार दी।



गंभीर रूप से घायल उसेंडी को पंखाजूर अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होेंने बताया कि पखांजूर थाने में मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।