पूर्व लोकसभा सांसद प्रोफेसर एम रामदास ने लॉकडाउन को लेकर कही ये बात


पुड्डुचेरी , केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी से पूर्व लोकसभा सांसद प्रोफेसर एम रामदास ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने जिस लॉकडाउन की वकालत की है वह कोरोना वायरस (काेविड-19) के संक्रमण से बचने के लिए एक अस्थायी समाधान है।



प्रो. रामदास ने यहां अपने एक बयान में कहा कि पूरी आबादी का परीक्षण कराना कठिन और बहुत कष्टकारी है। अगले एक महीने के अंदर इस महामारी की गिरफ्त से केन्द्रशासित प्रदेश को मुक्त कराना जरुरी है।



उन्होंने कहा पुड्डुचेरी में आठ परीक्षण केन्द्रों और बाकी क्षेत्रों में एक-एक केन्द्र स्थापित करने से लोगों को परीक्षण की सुविधा मिल सकती है। उन्होंने कहा कि योग्य और प्रशिक्षित तकनीशियनों को परीक्षण किट आसानी से उपलब्ध करायी जाना चाहिए।