पिछले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में आए सबसे अधिक मामले




नयी दिल्ली, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक वृद्धि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हुई है।

इन तीनों राज्य में में इस दौरान कोविड-19 के संक्रिय मामले 7575 की बढ़ोतरी हुई। महाराष्ट्र में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 4954 की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर आंध प्रदेश में 1586 तथा ओडिशा में 1035 सक्रिय मामले बढ़े।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से ऱविवार को जारी किये गये अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 69239 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 3044941 हो गयी है। वहीं इस दौरान 912 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 56705 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 2280567 हो गयी है। कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ते हुए 707668 पर पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:-

राज्य........................सक्रिय........स्वस्थ..........मौत

अंडमान-निकोबार----- 923-------1853------ 32

आंध्र प्रदेश------------- 89389---- 252638----3189

अरुणाचल प्रदेश------- 990------- 2228------- 5

असम------------------ 21593---- 67641------ 234

बिहार------------------ 24168-----94858----- 503

चंडीगढ़---------------- 1272------1471------- 33

छत्तीसगढ़--------------- 7495-----12394----- 189

दादरा- नगर हवेली

दमन-दीव--------------- 416-------1702-------- 2

दिल्ली-------------------- 11594----144138-----4284

गोवा ---------------------3631------10019----- 140

गुजरात -----------------14399-------68243-----2881

हरियाणा---------------- 8680-------- 44013---- 597

हिमाचल प्रदेश---------- 1525-------- 3341----- 29

जम्मू- कश्मीर----------- 6975------- 24398---- 608

झारखंड------------------ 9756--------18507--- 308

कर्नाटक----------------- 82693--------184568--- 4615

केरल--------------------- 19601--------36535----- 218

लद्दाख-------------------- 720-----------1469------- 21

मध्य प्रदेश---------------- 11261-------- 39399-----1206

महाराष्ट्र-------------------- 169833------- 480114----21995

मणिपुर--------------------- 1655--------- 3455------- 22

मेघालय------------------- 1035----------- 769--------- 7

मिजोरम------------------ 494------------- 423--------- 0

नागालैंड------------------ 1460----------- 2166--------- 9

ओडिशा -------------------22861----------52277-------- 399

पुड्डुचेरी------------------ 3654----------- 6307--------- 151

पंजाब ---------------------15305-----------24302--------1036

राजस्थान------------------ 14176----------- 54144--------944

सिक्किम------------------- 507------------- 871---------- 3

तमिलनाडु------------------ 53710-----------313280----- 6420

तेलंगाना-------------------- 22908----------- 80586-------755

त्रिपुरा---------------------- 2448------------- 6182--------- 72

उत्तराखंड----------------- 4350------------ 10021----------195

उत्तर प्रदेश--------------- 48291------------ 131295-------- 2867

पश्चिम बंगाल------------ 27900-------------- 104959--------2737

कुल-----------------------707668------------2280566---------56706