फिर सोना-चाँदी हुआ इतना महंगा,जानिए कीमत


 






मुंबई, विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर सोने में आज छह रुपये प्रति दस ग्राम की मामूली तेजी रही। चाँदी 95 रुपये प्रति किलोग्राम महँगी हुई।

मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा छह रुपये यानी 0.01 प्रतिशत चमककर 50,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी 0.11 प्रतिशत फिसलकर 50,879 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चाँदी वायदा भी 95 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत चमककर 64,102 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 0.01 प्रतिशत टूटकर 66,732 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 10.45 डॉलर लुढ़ककर 1,917.85 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। चाँदी हाजिर भी 0.06 डॉलर टूटकर 26.41 डॉलर प्रति औंस पर रही। हालाँकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1.70 डॉलर की बढ़त में 1,924.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के गुरुवार को होने वाले अभिभाषण से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते की उम्मीद में सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है।