फर्रुखाबाद में 37 और कोरोना संक्रमित मिले,संख्या हुई 1244





फर्रूखाबाद, उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में शनिवार को 37 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1244 हो गयी।



अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 24 घण्टे के दौरान प्राप्त जांच रिपोर्ट में 37 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें कायमगंज कस्बा एवं कोतवाली क्षेत्र में चार महिलाएं, 11 पुरूषों की पहचान हुई। इसके अलावा शमसाबाद,कमालगंज, नवाबगंज ,मोहम्मदाबाद और फर्रूखाबाद-फतेहगढ़ कोतवाली एवं शहरी क्षेत्र कोरोना पॉजटिव मिले।



उन्होंने बताया कि संक्रमित 1244 में से अभी तक 20 की मृत्यु हो गई जबकि 537 मरीज ठीक हो चुके है। इसके साथ ही 305 प्रतिष्ठित लोगों को होम क्वारेंटाइन कर किया गया। अभी जिले में 382 एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।