फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बस को यात्री समेत लेकर फरार


 






आगरा, हरियाणा के गुरूग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना की ओर जा रही एक बस को उत्तर प्रदेश में आगरा के मलपुरा क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने अगवा कर लिया।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बुधवार को बताया कि मलपुरा के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा के पास से बस फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ले गये है। बस को हाईजैक नहीं किया गया है। बस में सवार सभी सवारी सुरक्षित हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस फाइनेंसकर्मी लेकर गए हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी गई है।



दरअसल बस गुरुग्राम से मध्यप्रदेश के पन्ना जा रही थी। बस में 34 सवारियां सावर थीं इसी दौरान न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा के पास गाड़ी सवार कुछ लोगों ने तड़के चार बजे बस का पीछा करके रुकवाया। उन्होंनो खुद को फाइनेंसकर्मी बताया। जिन्होंने बस रोकने के बाद अपने कब्जे में ले ली। इसके बाद बस को एत्मादपुर स्थित एक ढाबे पर रोकी। सभी सवारियों के पैसे वापस करवाए, खाना खिलाया और चालक को उतार कर बस लेकर चले गए।



चालक ने मलपुरा थाने पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। तत्काल पुलिस मामले की जांच में जुट गई। शुरुआती जांच में मामला फाइनेंस रिकवरी से जुड़ा हुआ निकलकर सामने आया। जिनकी तलाश के लिये पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है।



उन्होने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की मंगलवार को मृत्यु हाे गयी थी और अब उनके पुत्र पर कंपनी की जिम्मेदारी आनी थी। बस को फाइनेंस कराया गया था जिसकी किश्तें बाकी हैं और संभवत: रिकवरी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होने बताया कि सवारियां पूरी तरह सुरक्षित हैं।