ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार, 70 हजार लोग रोगमुक्त



भुवनेश्वर, ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3014 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार चली गई है, वहीं इस दौरान 12 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 482 हो चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों के मुताबिक 29 जिलों में कुल 1,00,934 संक्रमित है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,014 नए मामलों में 1868 क्वारंटीन सेंटर से जुड़े हैं और 1,146 स्थानीय संपर्क से संबंधित थे।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 70,714 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा अभी 29,685 रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि अब तक राज्य में कोविड के अलावा अन्य बीमारी से 53 लोगों की मौत हो चुकी है।

नए मामलों में खुर्दा जिले से सर्वाधिक 684 मामले आए हैं, वहीं कटक से 337, मयूरभंज से 292, गंजम से 216, बालेश्वर से 138, कोरापुट से 120, रायगढ़ से 104 और संबलपुर से 102 मामले सामने आए हैं।

इस बीच ओडिशा सरकार ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) परीक्षा के मद्देनजर लॉकडाउन में आंशिक बदलाव किया है।

विशेष राहत आयुक्त ने एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार जिन शहरों में 30 अगस्त से सात सितंबर और फिर 12 सितंबर से 14 सितंबर तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, वहां कोई लॉकडाउन नहीं होगा।