ओडिशा में कोरोना के 2,496 नये मामले, नौ की मौत


 






भुवनेश्वर, ओडिशा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के रिकॉर्ड 2,496 नये मामले सामने आये हैं और नौ संक्रमितों की मौत हो गई है।



ओडिशा में ये अब तक एक दिन में सामने आने वाले कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम जिले के कोविड अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित महिलाओं के सभी 57 शिशु स्वस्थ रहने और उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं होने पर खुशी व्यक्त की है।



ओडिशा के 29 जिलों से 2,496 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,126 हो गई है। इस दौरान विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे नौ कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बाद इस वायरस से अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 333 हो गई है।



स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि 2,496 नये मामलों में 1,591 मामले क्वारंटीन केंद्र और शेष 905 स्थानीय संपर्क के मामले हैं। इस बीच राज्य में 1,305 कोरोना वायरस के संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अब तक स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या 39,206 हो गई है।