नाव पलटने से 11 लोगों की मौत


 





इस्लामाबाद, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक झील में नाव के पलटने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।



मीडिया रिपोर्टाें के अनुसार एक ही परिवार के 13 सदस्य सोमवार को ठट्ठा जिले की कींझर झील में एक किराए की नाव में सवार हुए थे और गहरे पानी में संतुलन खोने से नाव पलट गयी। रिपोर्ट के मुताबिक़, “नाव के मालिक के पास पीड़ितों को लाइफ जैकेट देने के लिए नहीं थी और इसी वजह से वे गहरे पानी में डूब गए।” बचाव कर्मियों को इस हादसे की जानकारी दी गयी लेकिन जब तक वे आये तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अन्य दो लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।



रिपोर्टों के अनुसार हादसे के समय वार्ड में लाइफगार्ड मौजूद नहीं थे। उल्लेखनीय है कि कींझर झील में रोजाना हजारों लोग आते हैं और विशेष रूप से पड़ोसी शहर कराची से हजारों लोग झील में मनाेरंजन के लिए आते हैं।