म्यांमार में कोरोना संक्रमण के 13 नये मामले





ने पी ता, म्यांमार में सोमवार सुबह कोरोना वायरस (कोविड-19) से 13 और स्थानीय संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 463 तक पहुंच गयी।

स्वास्थ्य एवं खेल मंत्रालय की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार नए पुष्ट मामले रखाइन राज्य के सिटवे शहर में पाए गए हैं जो हाल की में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के कारण क्वारंटीन हुए थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से अभी तक रखाइन राज्य में 72 स्थानीय संपर्क वाले मामलों की रिपोर्ट मिली है। म्यांमार सरकार ने सिटवे टाउनशिप में कुल 24 स्वयंसेवी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना की जंग में लोगों की मदद करने के लिए भेजा।

म्यांमार में अभी तक 145,167 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है और वर्तमान में 7252 मरीज जांच के दायरे में है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 341 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। देश में 23 मार्च को कोराना पॉजिटिव के पहले दो मामले सामने आए थी और अभी तक इस वायरस के संक्रमण से छह लोगों की जान जा चुकी है।