मुजफ्फरनगर में 54 नये कोरोना संक्रमित मिले,आंकडा करीब 1300 पहुंचा


 





मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को 54 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले संक्रमितों की संख्या बढ़ कर करीब 1300 हो गई है।



स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी प्राप्त विभिन्न जांच रिपोर्ट में 54 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों सबसे अधिक 18 जिला जेल में मिले हैं। इसके अलावा जिले में विभिन्न इलाकों से संक्रमित मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या करीब 1300 में से 20 से अधिक की मृत्यु हो चुकी है।



उन्होंने बताया कि जिले में 17 संक्रमितों के आज ठीक होने के बाद जिले में अब 953 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जिले में 325 कोरोना एक्टिवों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।