मोरक्को में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार


 






रबात , उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1,565 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 50,812 हो गयी। इस महामारी से 41 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 858 हो गयी है।



मोरक्को के स्वास्थ्य मंत्रालय के समन्वयक मोहम्मद मराबेत ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। समन्वयक ने बताया कि इस दौरान कोरोना के 841 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक कोरोना से संक्रमित 35,040 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के 180 से अधिक मरीज गहन चिकित्सा निगरानी (आईसीयू) में हैं।