मूसलाधार बारिश से मरने वालों की संख्या 134 हुई





इस्लामाबाद, पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में जून से हो रही मूसलाधार बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 134 हो गयी है।

देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट पर शनिवार को 15 जून से 29 अगस्त तक हताहतों का आंकड़ा साझा करते हुए कहा कि सरकार, सेना और गैर-सरकारी संगठनों के संबंधित विभागों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है।

प्राधिकरण ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित था, जहां 48 लोगों की मौत हुई है और 42 अन्य घायल हुए हैं।

इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रांत में बारिश की वजह से 80 लोगों की मौत हो गयी जिनमें से 47 प्रांत की राजधानी कराची में मारे गये।