मिस्र में कोरोना के 123 नए मामले




काहिरा, मिस्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 123 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,148 हो गई है।

मिस्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह लगातार 20वां दिन है जब कोरोना संक्रमितों की दैनिक संख्या 200 से कम आई है। इससे पहले 19 जून को कोरोना के 1,774 मामले सामने आए थे।

वहीं शुक्रवार को कोरोना से 19 मौतें हुई हैं जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,231 हो गई है जबकि इस दौरान 856 मरीजों के स्वस्थ होने से कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 64,318 पहुंच गई है।