मराठवाड़ा में कोरोना के 1,210 नए मामले, 38 मौतें





औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के 1210 नए मामले सामने आये।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 38 मौतें हुई हैं। सबसे अधिक आठ मौतें बीड में हुई और वहां 94 नए मामले दर्ज किये गए।

इसके अलावा लातूर में 183 नए मामले और सात मौतें, जालना में 98 मामले और छह की मौत, उस्मानाबाद में कोरोना के 145 मामले और पांच मौतें, परभणी में 54 मामले और पांच मौतें, नांदेड़ में 269 मामले और तीन मौतें, और हिंगोली में एक की मौत और पांच नए मामले दर्ज किए गए।