मराठवाड़ा में कोरोना के 1055 नए मामले, 33 लोगों की मौत





औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1055 नए मामलों की पुष्टि की गई तथा 33 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सबसे अधिक 13 मौतें औरंगाबाद में हुई और 426 नए मामले दर्ज किये गए।

इसके अलावा लातूर में 118 नए मामले और पांच मौतें, बीड में 63 मामले और तीन मौतें, नांदेड़ में 148 मामले और नौ मौतें, परभणी में 63 मामले और दो की मौत, जालना में 81 मामले और एक की मौत, हिंगोली में 25 नए मामले और उस्मानाबाद में कोरोना के 110 नए मामले दर्ज किये गए।