जापान में कोरोना के मामले 67000 के पार पहुंचे


 






टोक्यो, जापान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 869 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 67000 के पार पहुंच गयी है।



देश की एजेंसी और स्थानीय सरकार के अनुसार जापान में कोरोना के मामले बढ़कर 67350 पहुंच गए हैं। राजधानी टोक्यो में इसका सर्वाधिक प्रभाव है जहां पिछले 24 घंटे में 226 नए मामले सामने आए हैं।



पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1273 हो गयी है जबकि 54600 से ज्यादा लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।