जालंधर में कोरोना संक्रमण के 187 नये मामले, पांच की मौत





जालंधर, पंजाब के जालंधर में शुक्रवार को 187 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6073 हो गई है जबकि संक्रमण से पांच व्यक्तियों की मौत गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 152 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आज 140 कोरोना रोगियों को ठीक होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़ कर 3902 हो गई है। जिले में अब तक 66061 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 58672 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।